733 दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित


फतेहपुर l भारतीय रेलवे फाइनेन्स कारपोरेशन लिमिटेड, भारत सरकार के रेल मंत्रालय का एक सार्वजनिक उपक्रम के "सी0एस0आर0" कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगजनो को निःशुल्क उपकरणों के वितरण हेतु"दिव्यांजन सहायक उपकरण वितरण समारोह" का आयोजन नहर कालोनी फतेहपुर में मा0 सांसद/ग्रामीण विकास केन्द्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति, जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया किया । 
     इस मौके पर 289-ट्राईसाईकल, 24-मोटराइज्ड ट्राईसाईकल, 41-व्हीलचेयर, 270-बैसाखी, 37- बेट(छड़ी), 44-कान की मशीन, 17-स्मार्ट केन(अंध छड़ी), 02-टैबलेट, 09-कृतिम हाथ पैर कुल-733 पात्र दिव्यांगजनो को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किये गए ।
    इस मौके पर मा0 मंत्री जी ने दिव्यांगजनो को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम पूर्व में भी आयोजित कर दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण वितरित किये गए है जनपद में यह मौका  तीसरी बार है जो सीएसआर के तहत कार्यक्रम किया जा रहा है बड़े हर्ष की बात है । उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने विकलांग की जगह दिव्यांगजन नाम देकर उनका सम्मन किया है । उन्होंने दिव्यांगजनो से कहा कि आप लोग शौचालय का प्रयोग करे और अपने आस -पास साफ सफाई रखे जिससे बीमारी आदि न हो आप स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ्य रहेंगे, एवं कहा कि जिस दिव्यांजन के पास शौचालय नही है वह खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर शौचालय बनवाये और शत प्रतिशत प्रयोग करे ।
        जिलाधिकारी ने योजना के तहत जनपद को चयनित करने एवं इस पुनीत कार्य के लिए रेल मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिव्यांगता जन्मजात या दुर्घटना से होती है । उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो को हीन भावना से न देखे बल्कि उनको अपने सामान समझें। दिव्यांगों को निर्वाचन जैसे कार्यो में भी प्राथमिकता दी जाती है , जिला प्रसाशन का प्रयास रहता है कि दिव्यांगजनो को शासन की योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिया जाता है । दिव्यांगजनो से कहा कि आप अपने आप को अक्षम न समझे और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है । 
     इस अवसर पर एन0एच0 कानन महाप्रबंधक रेलवे , उपजिलाधिकारी प्रमोद झा, क्षेत्राधिकारी के0डी0 मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार सोनकर,एल्मीको के मुकेश मिश्र, मिनाल कुमार, वाटी जे0 अरुण कुमार, आशीष कुमार, गनेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।