नागरिकता संशोधन बिल पर पीस कमेटी की बैठक थाना जहानाबाद में


फतेहपुर l  नागरिकता संसोधन बिल को लेकर जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह , पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा ने थाना जहानाबाद, जाफरगंज में पीस कमेटी की बैठक समपन्न हुई । 
     जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी आप सभी लोगो का सहयोग आपेक्षित है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न पोस्ट कर और न ही अफवाहों पर ध्यान दिया जाय, और न ही लाईक करे न ही फॉरवर्ड करे , अफवाह आती है तो तत्काल जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सुचित करे ताकि ऐसे व्यक्ति पर कार्यवाही की जा सके । उन्होंने कहा कि किसी समुदाय या व्यक्ति विशेष द्वारा जुलूस, प्रदर्शन करने पर पूरी तरह से रोक है जनपद में धारा 144 लागू है , का पालन करे । राष्ट्र की एकता, अखंडता को कायम रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसमें  किसी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी आपसी भाईचारे, सौहार्द के साथ रहे । उन्होंने पीस कमेटी की बैठक में आये हुए सम्भ्रांत नागरिकों से कहा कि बाहरी लोग आकर उकसाने कार्य करे तो तत्काल चिन्हित करते हुए पुलिस को या डायल 112 पर फोन कर सूचना दे । किसी के मामले पर आप सुलझाने के बजाय तत्काल पुलिस को सूचना दे, कानून को अपने हाथ न ले । उन्होंने कहा कि यह ऐसा बिल है इसमें किसी की नागरिकता छीनने का कोई बिल नही है ।
   उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों में पराली न जलाए यदि पराली नही काट रहे है तो ग्राम प्रधानो के माध्यम से कटवाकर नजदीकी के गौशाला में भेज दी जाए । खेत मे पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति समाप्त हो जाती है । उन्होंने दूरदराज से आये हुए लोगो का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि पूर्व में गौवंशो को टीकाकरण कराया गया है , टीकाकरण की सूची से ग्रामो में सत्यापन कराया जाएगा जिसके पास गौवंश थे और उन्होंने छोड़ा है उन पर आर्थिक दंड लगाया जाएगा ।
   पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया की खबरों से दूर रहे, अफवाह फैलाने वाले को चिन्हित कर तत्काल पुलिस प्रशासन एवं डायल 112 पर फोन करके सूचना दे ताकि कार्यवाही की जा सके । नवयुवक अफवाहों से दूर रहे क्योकि कार्यवाही के उपरांत उनका भविष्य खराब हो जाता है । उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपसी सौहार्द और भाईचारे की मिसाल को कायम रखेंगे । इस मौके उपस्थित सम्भ्रांत नागरिकों ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आस्वस्त किया कि हम सब आपसी भाईचारा और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखेंगे ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी श्री प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी बिन्दकी श्री योगेन्द्र सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष जहानाबाद श्री जे0पी0 उपाध्यक्ष, प्रभारी थानाध्यक्ष जाफरगंज श्री शेरसिंह सहित सम्भ्रांत नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।