पुलिस उप महानिरीक्षक प्रयागराज का भ्रमण कार्यक्रम कल

फतेहपुर l अपर जिलाधिकारी श्री पप्पू गुप्ता ने बताया कि जनपद फतेहपुर के अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु जनपद के निरीक्षण एवं समीक्षा कार्य हेतु *पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज, श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह जी* का जनपद फतेहपुर का भ्रमण कार्यक्रम अपराह्न 03 बजे पु0 अ0अ0पु0अ0/समस्त सीओ के साथ समीक्षा गोष्ठी ।
अपराह्न 04 बजे पुलिस प्रशासन सम्बन्धी बैठक- पु0अ0/अ0पु0अ0/सीओ/सीओ आंकिक/आंकिक/सीओ लाइन/प्रतिसार निरीक्षक/प्रधान लिपिक/दण्ड लिपिक/च0पं0लि0 ।
सांय 05 बजे अभियोजन संबंधी समन्वय गोष्ठी- जिलाधिकारी/पु0अ0/डीजीसी क्रिमिनल/एडीजीसी पॉक्सो एक्ट/एडीजीसी एससी/एसटी/जनपदीय प्रोवेजन अधिकारी/संयुक्त निदेशक अभियोजन ।
सांय 06 बजे कानून-व्यवस्था/अपराध के विषयों पर जनपदीय पुलिस के साथ समन्यव गोष्ठी-जिलाधिकारी/पु0अ0/जिला स्तरीय अधिकारी(आबकारी/परिवहन/स्वास्थ्य/समाज कल्याण/वन/खनिज/विद्युत आदि) ।
दिनाँक 14 प्रातः 08 बजे पुलिस लाइन फतेहपुर का भ्रमण ।
प्रातः 10 बजे पुलिस प्रशिक्षण से संबंधित समीक्षा/भ्रमण। 
पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 02 बजे तक किसी एक थाने का भ्रमण, आम जनता से मुलाकात, किसी एक गांव अथवा मुहल्ले का भ्रमण अपराह्न 03 बजे जनप्रतिनिधियों से भेंट-स्थानीय जनप्रतिनिधि ।अपराह्न 04 बजे प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से वार्ता ।सायं 05 बजे प्रस्थान जनपद फतेहपुर से प्रयागराज को प्रस्थान करेंगे ।