फतेहपुर दिल्ली हावड़ा रूट को अपलाइन का मंगलवार को देर रात जनपद के सतनरैनी रेलवे स्टेशन के पास सिग्नल फेल हो गया जिससे रूट लगभग आधा घंटे तक प्रभावित रहा एक मालगाड़ी ट्रेन खड़ी रही ।
जानकारी के अनुसार देर रात सिग्नल लाल होते ही अपलाइन पर मालगाड़ी खड़ी हो गई वाकी टाकी की सूचना से रात ही रेलवे की टीम ने जाकर सिग्नल को सही किया तब ट्रेनों का आवागमन शुरू हो सका रेलवे खागा से यातायात प्रभारी गिरीश उपाध्याय ने बताया देर रात 2:35 सिग्नल फेल हो गया था इसकी सूचना सिग्नल विभाग के लोगों को दी गई तब जाकर संतोष कुमार राय बेचन लाल राम लखन मौके पर पहुंचे और सिग्नल को ठीक किया 3:00 बजे के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ